जयपुर,,राजस्थान सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसेडर इनाया ख़ान ने मकर संक्रांति पर सभी प्रदेशवासियो को बधाई देते हुए यह संदेश दिया
” ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग ”
हमारे प्रदेश में मकर संक्रांति त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन जितना हो सके उतने ग़रीब लोगो की मदद करे क्योंकि इस दान पुण्य करने का बड़ा महत्व है लेकिन इसके साथ ही हमे बेज़ुबान पक्षियों का भी ध्यान रखना चाहिए संक्रांति पर प्रतिवर्ष पतंगबाजी? में मांझे की डोर से ढेरों पक्षी घायल होते हैं और मारे जाते हे , हम सुबह जल्दी और शाम को पतंग न उड़ाकर इन्हें बचाने में अपना सहयोग कर सकते हैं साथ ही कोई भी पक्षी हमें घायल या मांझे में फंसा मिले तो इग्नोर न करे उसको नजदीकी में लेकर जाए और इलाज़ कराए किसी भी इंसान और पक्षी की जान ना जाये इसलिए कच्चा माँझा प्रयोग करे हमारी छोटी सी ये कोशिश इन सभी पक्षियों को नया जीवन दे सकती है संकल्प`का पर्व है मकर संक्रांति, इस दिन दान का बड़ा महत्व है