स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री की मनोहरपुर निवासी पत्नी ने भेजी निःशुल्क पुस्तके

 

मनोहरपुर,,कस्बे के इंद्रा कॉलोनी स्थित डॉ अम्बेडकर निःशुल्क पुस्तकालय  में एक महिला भामाशाह की और से भेजी गई  निःशुल्क पुस्तक वितरित की गई।पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री की मनोहरपुर निवासी पत्नी रेणु देवड़ा  ने   अपने पिता स्व बंशीलाल जोहिया की स्मृति में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए  पुस्तकें भिजवाई है। ये पुस्तकें मुख्य अतिथि रोशन मूंडोतिया के हाथों से वितरित की गई। मुंडोतिया ने बताया कि बंशीलाल जी जोहिया सामान्य परिवार के होते हुए भी शिक्षा के माध्यम से अपने छोटे भाई सोहन लाल जोहिया को मुख्य सचिव तक पहुंचाया। अपने बेटे मिलन जोहिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया अपनी बेटी रेणू को उच्च शिक्षा दी। उनके पति वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में गृहमंत्री है। शिक्षा से सबकुछ हासिल किया जा सकता है कार्यक्रम कि अध्यक्षता नालन्दा फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया ने की। उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति हो तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है।कार्यक्रम में विक्की बेनीवाल, शंकर आलोरिया, पवन बेनीवाल तथा श्रीनाथ बेनीवाल व राहुल मौजूद रहे इसके साथ हि सिद्धार्थ गौतम पुस्तकालय गोविंदपुरी, तक्षशिला पुस्तकालय शान्ति नगर, डॉ अम्बेडकर पुस्तकालय ढोढसर, आकाश पुस्तकालय सनराइज सिटी में वितरित की गई