जयपुर,आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान के सलाहकार शकील जयपुरी का श्रीनगर में शानदार इस्तकबाल और सम्मान किया गया शकील जयपुरी जी की शायरी को सामईन ने बहुत दिलचस्पी के साथ पसंद किया संस्था के अध्यक्ष आजम खान ने मुख्य अतिथि के तौर पर बुक का इनॉग्रेशन किया श्रीनगर में हुए प्रोग्राम की खुशी में संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों ने जयपुर में शकील जयपुरी के सम्मान में एक शानदार प्रोग्राम रखा
संस्था के अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि कश्मीर में शकील जयपुरी के सम्मान को हम आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान का सम्मान समझते हैं और उन पर नाज करते हैं इस मौके पर शकील जयपुरी ने कहा कि मेरे सम्मान के लिए आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं
शायरी के साथ संगीता का प्रोग्राम भी किया जोकि शायर और संगीतकार के साथ मौजूद रहे हकीम मुजीब खान फहीमुद्दीन खान ने शकील जयपुरी के मुबारकबाद देकर हौसला अफजाई की सैयद अशरफ अली, अब्दुल कलाम ,शाहिद अंसारी, सलीम अहमद ने खूबसूरत संगीत सुनाएं संस्था के मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया