जयपुर,, महानिदेशक अपराध शाखा राजस्थान द्वारा से चलाये गये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान सम्बन्ध में श्रीमान शंकर दत्त शर्मा (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण द्वारा थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 145/21 धारा 302, 34 भादस में अपराध की गम्भीरता को मद्देनजर रखते हुये त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिम की गिरफ्तारी के आदेश फरमाये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में हरयेन्द्र सिह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण हाजा मे मुल्जिम विनोद कुमार कुमावत को डीटेन कर अनुसंधान किया गया जिसके विरुद्ध जुर्म धारा 306 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है थाना हाजा पर परिवादी पवन कुमार पुत्र हरिनारायण उम्र 21 साल जाति प्रजापत निवासी दोला का बास तन भीलपुरा थाना कालाडेरा ने बमुकाम सीएचसी कालाडेरा पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि प्रार्थी की बहन पूजा प्रजापत का विवाह करीब 12 साल पुर्व ग्राम बरना निवासी रामपाल पुत्र गणपत लाल प्रजापत के साथ हुई थी जिसकी आज दिनांक को समय करबी 7.45 पीएम पर जरिये टेलीफोन सूचना मिली को प्राथी की बहिन पूजा की मौत हो गयी है जिस सम्बन्ध मे प्रार्थी ने अपनी बहिन की ससुराल पक्ष पर गला घोट कर हत्या की है आदि मजमून रिपोर्ट पर मुकदमा नं 145/2021 धारा 302, 34 भादस मे अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश आरम्भ की गई
टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- प्रकरण मे अपराध की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर मुल्जिम की तलाश शुरु की गई । पीडिता व संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई । घटना के सम्बन्ध मे मुखबीर खास मामूर किये जाकर आसूचना संकलन कर मुल्जिम की तलाश की गई तत्पश्चात मुल्जिम विनोद कुमार कुमावत को डीटेन किया
जाकर अनुसंधान कर जुर्म धारा 306 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार
किया गया।