सीकर,, में आठ दिवसीय वाइब डांस कैंप  करवाया जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य सिखाए गए मुख्य अतिथि उपसभापति नगर परिषद सीकर से श्रीमान अशोक चौधरी ,डॉक्टर अजय वशिष्ठ, नरेश ,चक्रधारी खोसला जी शामिल रहे डीआईडी सुपर मॉम सिमरत कौर खोसला ने वाइब कैंप में बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा ऐसे कैंप बार बार करवाए जाने चाहिए जिससे बच्चों एवम बड़ों को मानसिक तनाव नहीं होगा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के मौके पर ओजस्वी नृत्य कला केंद्र सीकर के बच्चों ने दी बेहतरीन कथक नृत्य की प्रस्तुतियां आफताब ख़ान,भारत , विक्रम ,राहुल द्वारा किया गया इवेंट को ऑर्गेनाइज कैंप में नृत्य की फैकल्टी ने बच्चों को सिखाया बेहतरीन डांस जिसमें,जीतू, मनोज, आरजू, राहुल, भारत, आफताब, सूरज, ऋषि विक्रम,मनीष  इत्यादि शामिल रहे ओजस्वी नृत्य कला केंद्र बतौर सहयोगी शामिल रहे