दिल्ली,,बहुजन नायक कांशीराम को श्रद्धांजली देकर चंद्रशेखर ने लिया संकल्प हुकुमत बनाकर लेंगे एक एक दलित आदिवासी की हत्या और बहन बेटी के अपमान का बदला  नई दिल्ली  – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली में मनाया गया. बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम को उनकी जयंती पर आदरांजलि प्रकट करते हुए पार्टी सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद ने अधिवेशन का आगाज करते हुए बहुजन हुकुमत स्थापित करने का एलान किया. किसानों, कमेरो, आदिवासिओ और मुसलमानों के साथ मौजूदा हुकुमत द्वारा आर्थिक,सामाजिक और राजनितिक रूप से बर्बादी का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि एक एक दलित आदिवासी की हत्या और बहन बेटी के अपमान का बदला हम हुकुमत हासिल करके लेंगे.  उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सत्ता हासिल करने की भूख पैदा करें. इस साल होने वाले राजस्थान,मप्र सहित 6 राज्यों के चुनाव में उन्होंने हर हाल में सत्ता में दखल और हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जी जान से जुट जाने को कहा.बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर फूल अर्पित कर चंद्रशेखर ने कहा कि महापुरुषों के सपनो का भारत बनाने के लिए कठीन चुनौती सामने हैं और मुझे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के साथियों पर पूरा भरोसा है कि वे मैदान जीत कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा,रोजगार और आरक्षण ख़त्म करके सरकार एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम समाज को बर्बाद करने पर तुली है. 21 वी सदी में लोगों पर पक्का मकान नहीं है. पहले ही एससी एसटी ओबीसी के पास जमीन जायदाद नहीं है, जो है उप्र की सरकार उस जमीन को छीनने का कानून ले आई है. जबकि मान्यवर कांशीराम ने नारा दिया था कि जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों, आदिवासिओ और मुसलमानों का कत्लेआम किया जा रहा है. यहां की सरकार का जातीय भेदभाव चरम पर है. मप्र,राजस्थान और उप्र में पेपर लीक करके नौ जवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. जातिगत जनगणना की मांग को ठुकराया जा रहा है. रही सही नौकरी पर इ ड़ब्लू एस आरक्षण लागू करके डकैती डाली जा रही है. चंद्रशेखर ने भाबुक होते हुए कहा कि नए कपड़े पहनने और मुँछ रखने पर हमारे नौ जवानों की हत्या कर दी जाती है और सरकार जाति गत कारण से मुआवजा और न्याय में भेदभाव करती है. राजस्थान के जितेन्द्र मेघवाल की बरसी पर चंद्रशेखर ने मंच से उन्हें याद किया.उन्होंने कहा कि बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का यही पुरसा हाल होता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि महापुरुषों के सपनो को साकार करना और अपनी नश्ल बचाना चाहते हो तो वोट की ताकत का इस्तेमाल करो.  चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को मान्यवर कांशीराम साहब का नारा ‘वोट हमारा राज तुम्हारा’ याद दिलाते हुए उस पर अम्ल करने का आह्वान किया. अधिवेशन को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह सहित कोर टीम सदस्यो,सभी प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी पद अधिकारियो ने संबोधित किया. यूनियनिस्ट मिशन के मनोज सिंह दूहन व सीमरन जीत सिंह मान की पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अधिवेशन को संबोधित कर पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ की.