सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, मन अबजीत कुमार उ०नि० थानाधिकारी थाना श्रीमहावीरजी मय जाप्ता ने दौराने गश्त व चौकिंग बदमाशान नया थाना भवन श्रीमहावीरजी के पास से मुलजिम साबिर खान पुत्र प्यारे खान उम्र 34 साल जाति मुसलमान न्यू संजय नगर, पन्नालाल सेक्टर वार्डेन के पास, कच्ची बस्ती, शास्त्री नगर, जयपुर (राज०) को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 07 ग्राम 37 मिलीग्राम के साथ गिरफ्तार किया जाकर थाना श्रीमहावीरजी पर प्रकरण सं० 362/ 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किश गया हैं जिसका अनुसंधान थानाधिकारी थाना सदर हिण्डौन बालकृष्ण उनि के द्वारा किया जा रहा हैं मुलजिम साबिर खान से उसके कब्जे में मिली अवैध मादक पदार्थ स्मैक को अज्ञात व्यक्ति से खरीदना बताया हैं, जिसके बारे में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा हैं श्रीमहावीरजी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी