जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं डीसीपी क्राइम ज्येष्ठा मैत्री ने बताया कि ऑपरेशन आग के तहत चल रहे अभियान में कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी शौकीन कुरैशी उर्फ हनीसिंह पुत्र जब्बार कुरैशी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके का रहने वाला हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,2जिंदा कारतूस और एक लग्जरी वाहन बरामद किया हैं सीएसटी के सीआई दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर गठित टीम द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध सिपाही मंगलज को मुखबीर खास से जानकारी मिली की आरोपी शौकीन कुरैशी उर्फ हनी सिंह अवैध हथियार लेकर इलाके में घूम रहा हैं इस पर टीम का गठन किया गया और आरोपी को मौके से पकड़ कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया। इस दौरान आरोपी के पास से एक लग्जरी वाहन भी जब्त हुआ हैं गिरफ्तार शौकीन के खिलाफ जयपुर में संगीन धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज गिरफ्तार आरोपित शौकीन कुरैशी उर्फ हनी सिंह पुत्र जब्बार कुरैशी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर, अशोक नगर, शास्त्री नगर एवं विधायकपुरी में कुल 6 प्रकरण दर्ज है शौकीन कुरैशी के विरुद्ध फायरिंग कर दशहत फैलाने,हत्या का प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ आदि के प्रकरण दर्ज है आरोपी नाईट क्लब / बारों में हुक्का सेवन एवं मौज-मस्ती का शौकीन है। शौकीन से अवैध हथियार व अन्य वारदातें के खुलासे की संभावना है, जिसके संबंध में थाना शास्त्री नगर में उससे पूछताछ की जा रही हैं