जयपुर,,,खो नागोरियान थाना क्षेत्र मे दिवाली की छुट्टियां में अवैध कॉलोनी बसाने के भूमाफिया के मंसूबों पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पानी फेर दिया दस्ते ने गुरुवार को जोन 10 स्थित खो नागोरियान रोड पर कार्रवाई की जानकारी के अनुसार परिवहन कार्यालय से आगे ईकोलोजिकल क्षेत्र में करीब 13 बीघा भूमि में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी मुख्य सड़क से लगती कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाए रातों-रात ग्रेवल-मिट्टी की सड़कें, बाउंड्रीवाल एवं अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे जिसे प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया वर्ष 2019 से अब तक जेडीए 576 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर चुका है