इश्तियाक नायाब संवाददाता
जयपुर,, रामगंज जगन्नाथ का रास्ता मस्जिद चितेवालान के पास अल खैर इस्लामिया मदरसा व एजुकेशन सेंटर मै 73 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया अल्हम्दुलिल्लाह आप सब की दुआओ से अल खैर इस्लामिया मदरसा काफी समय से दिनी एव दुनयावी खिदमत को अंजाम दे रहा है इसी कड़ी में 26 जनवरी को एक छोटा सा प्रोग्राम रखा गया जिसमे बच्चो ने मन मोहक प्रोग्राम पेश किये प्रोग्राम में मेहमान ख़ुसूसी केंद्र सरकार के वरिष्ठ कार्यरकर्ता जनाब जावेद कुरेशी साहब ,, समाज सेवी जनाब आबिद रहमानी एडवोकेट साहब ,, डॉ नफीस साहब ,, मदरसे की फाउंडर शगुफ्ता अंजुम ,, इश्तियाक नायाब ,, नूर खानम ,, जनाब तनवीर साहब ,, जनाब तौहीद साहब ,, जनाब आसिम साहब ,, जनाब ,, जमील अहमद साहब ,, जनाब ज़ुल्फ़िकार अली ,, जनाब ,, सुल्तान साहब , जनाब कबीर साहब ,, जनाब साजिद साहब , जनाब शाकिर साहब एव जयपुर शहर के कई मोअज़्ज़िज़ लोगो ने शिरकत की ओर अपनी दुआओ से बच्चो को नवाज़ा