स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,,थाना पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में तीन जनों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर कल्याणपुरा थाना सराणा जिला अजमेर निवासी रामकरण गुर्जर (27) विवाद करने पर उतारू था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया दूसरे मामले में पुलिस ने अम्बैडकर नगर मनोहरपुर निवासी भीवाराम रैगर ( 48) को अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है तीसरे मामलें में बस स्टैंड स्थित एक निजी अस्पताल के पास तेज आवाज में डेक बजाने पर पुलिस ने कांट लाखनी थाना शाहपुरा निवासी करण पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति रैगर ( 20 ) को ध्वनि प्रदूषण नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर टेप को जप्त किया है