मनोहरपुर ,,पंचायत राज संस्थाओं में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर का राज्य स्तर पर पुनर्गठन किया गया हैं शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने इस सौगात पर संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा एवं प्रमुख सचिव अर्चना अरोड़ा आभार जताया हैं। शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से संगठन पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा था इस पर 14 सितंबर 2021 को सरकार और संगठन के मध्य समझौता हुआ इस समझौते के अनुसार कार्यवाही करते हुए सरकार ने मांग पूरी कर मंत्रालयिक कर्मचारियों को जन्माष्टमी के अवसर पर तोहफा दिया हैं।इस पर मंत्रालयिक कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है इस अवसर पर गुलाब चंद शर्मा, अशोक मीणा, संदीप कलवानिया, ओमप्रकाश जाट, मंजु गुर्जर, भादरमल यादव, सावित्री यादव, महेंद्र जाट , सुरेश बुनकर, अजय सुरेला, सहित संगठन के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया