जयपुर,,संयुक्त जन आंदोलन राजस्थान की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज जयपुर के एक निजी होटल में आयोजित हुई समस्त जिसमे राजस्थान के प्रमुख संगठन शामिल रहे वहीं जिम्मेदारों ने अपनी बात रखते हुए सरकार को चेताया यदि न्याय ना मिला तो एक बड़ा जन आंदोलन होगा जिसकी ज़िम्मेदार सरकार होगी प्रदेश में गुंडा है आए दिन गो रक्षकों द्वारा कत्ल आम एक मामूली बात हो गई है जितेंद्र हो ओमप्रकाश हो याजुनेद अफराज़ पहलू खां कार्तिक भील से लेकर आज जुनेद और नासिर की जिस तरह से मार पीटकर जिंदा जला कर हत्या की गई है वो जघन्य अपराध तो है ही इसी के साथ ये दर्शाता है एक समाज वर्ग समुदाय के खिलाफ हमारे मन में कितना ज़हर हिंसा और नफ़रत है इस मौके पर संगठन के ज़िम्मेदार मोजूद रहे जिनमे केसी घुमरिया, हाफ़िज़ मंज़ूर अली, नाजिम उद्दीन, वकार अहमद, अब्दुल सलाम जोहर, मेमूना नर्गिस, निशा सिद्धू, सैय्यद साहिबे आलम, अब्दुल लतीफ आर्को, डॉक्टर गजेंद्र सिंह हिदा, डॉक्टर शहाबुद्दीन, शबीर कारपेट,राहुल टेक,सहित तमाम जिम्मेदार मोजूद रहे जिन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी और सबने एक सुर में कहा न्याय न मिलने तक हम चुप नही बैठेंगे जानकारी देते हुए राजस्थान मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल सलाम जोहर ने जानकारी साझा की इसी के साथ अब्दुल सलाम जोहर ने कहा हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं हम सरकार की भेदभाव की नीति की निंदा करते है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाएं दोषियों को सजा हो यही मांग करते है