जयपुर,,अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त के निर्देशन से साथ हिट राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हितेष बागड़ी की अनुशंसा में अंकित गुप्ता को महामंत्री,जिला जयपुर के पद पर मनोनीत किया गया। अधिवक्ता परिषद का राजनैतिक दल से कोई वास्ता नही है। सदैव अधिवक्ता हित के लिए हर समय तैयार है। हाल ही में राजस्थान में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए पुरजोर कार्य किया है,अधिवक्ता सुरक्षा क़ानून, युवा फण्ड,पेन्शन स्कीम, आवास योजना इत्यादि मुद्दो पर कार्यरत है।